ऑडी इंडिया ने भारत में नई ई-ट्रॉन GT की लॉन्च, जानें क्या है शुरुआती कीमत

ऑडी इंडिया ने भारत में नई ई-ट्रॉन GT चार दरवाज़ों वाली कूपे लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत रु 1.8 करोड़ है जो इसके क्वात्रो वेरिएंट की कीमत है, टॉप मॉडल आरएस के लिए कार की कीमत रु 2.05 करोड़ तक जाती है.

ऑडी इंडिया ने भारत में नई ई-ट्रॉन GT चार दरवाज़ों वाली कूपे लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत रु 1.8 करोड़ है जो इसके क्वात्रो वेरिएंट की कीमत है, टॉप मॉडल आरएस के लिए कार की कीमत रु 2.05 करोड़ तक जाती है.

कंपनी की तरफ से यह तीसरी इलेक्ट्रिक कार है जिससे भारतीय बाज़ार में ऑडी का लग्ज़री-ईवी पोर्टफोलिया सबसे बड़ा हो गया है. भारत में इस कार को पूरी तरह आयात किया गया है और इसका उत्पादन जर्मनी में ऑडी के बोलिंजर हॉफ प्लांट में किया जा रहा है. इसी साल फरवरी में इस कार को दुनिया के सामने पेश किया गया था.

वैश्विक बाज़ार में ऑडी ई-ट्रॉन GT क्वात्रो और आरएस वेरिएंट्स में उपलब्ध है और भारत में भी इसके दोनों वर्जन लॉन्च किए गए हैं.

ऑडी इंडिया नई ई-ट्रॉन के GT वेरिएंट को 19-इंच के व्हील्स देगी जिसके साथ विकल्प में 21-इंच अलॉय के साथ ऐयरो ब्लेड्स मिलेंगे. कार के पिछले हिस्से में सिंगल बार एलईडी टेललैंप दिया गया है जो ऐरोहेड आकार के सिग्नेचर एलईडीलाइट के साथ आया है.

ऑडी ई-ट्रॉन GT की लंबाई 4989 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1964 मिमी है. कद में यह कार 1418 मिमी है और कंपनी ने इसके साथ 2903 मिमी व्हीलबेस दिया है. नई कार 9 रंगों – आइबिस व्हाइट, अस्कारी ब्लू, फ्लॉरेस्ट सिल्वर, केमोरा ग्रे, मायथोस ब्लैक, सुज़ुका ग्रे, टैक्टिक्स ग्रीन, टैंगो रैड और डेटोना ग्रे में पेश की गई है.

केबिन की बात करें तो नई कार को 12.3-इंच वर्चुअल कॉकपिट कंसोल और 10.1-इंच एमएमआई टचस्क्रीन डिस्प्ले सामान्य तौर पर दिया गया है. इस केबिन को ई-ट्रॉन के लिए ही तैयार किया गया है जो बहुत कुछ क्लासिक ग्रैन टूरिज़्मो जैसा ही है. यह सिस्टम नेचुरल वॉइस कमांड और ऑडी कनेक्ट सर्विस सपोर्ट करता है.

एमएमआई नेविगेशन प्लस के साथ वाय-फाय हॉटस्पॉट सामान्य तौर पर मिला है जो कार में इटेलिजेंट नेविगेशन उपलब्ध कराता है.

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing