भिलाई (IP News). सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, जो छह दशकों से अधिक समय से भारतीय रेलवे के लिए विभिन्न ग्रेड, गुणवत्ता, प्रोफाइल और लंबाई के वांछित स्पेसिफिकेशन के अनुसार विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाली रेल का उत्पादन कर रहा है, अब वर्तमान में रेलवे को नए 60 ई-1 प्रोफाइल के साथ नए आर-260 ग्रेड रेल का उत्पादन और आपूर्ति कर रहा है।

भारतीय रेलवे रेल परिवहन में उच्च गति और एक्सल लोड की ओर बढ़ रहा है जिसके लिए रेलवे ने सेल से माइक्रो-अलॉय रेल स्टील का उत्पादन करने की मांग की है। इसी आवश्यकता को पूरा करने हेतु सेल-बीएसपी ने नए आर-260 ग्रेड रेल के उत्पादन पर विषेष ध्यान केन्द्रित किया है जिससे इस रेल को उच्च यील्ड स्टेªन्थ प्रदान किया जा सके। 60 ई-1 प्रोफाइल के साथ आर-260 ग्रेड की रेल यूरोपीय स्पेसिफिकेशन ईएन-13674 से कहीं अधिक उच्च गति और अधिक एक्सल लोड लेने के लिए सक्षम है।

सेल-भिलाई को इस बात पर गर्व है कि रेलवे को आपूर्ति किए जाने वाले रेल स्टील में हाइड्रोजन की मात्रा वैश्विक मानकों के न केवल अनुरूप है बल्कि कहीं-कहीं बेहतर है। नया आर-260 ग्रेड न केवल स्वच्छ स्टील सुनिश्चित करता है बल्कि बेहतर यांत्रिक गुण भी प्रदान करता है।

इस नए ग्रेड के लिए माइक्रो-अलॉयड स्पेशल स्टील का उत्पादन स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) और एसएमएस-2 दोनों में किया जा रहा है। रेल के नए प्रोफाइल के साथ नए ग्रेड को प्लांट की आधुनिक यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) तथा रेल और स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) से रोलिंग किया जा रहा है। गौरतलब है कि यूआरएम दुनिया की सबसे लंबी 130 मीटर रेल को सिंगल पीस में रोलिंग करने में सक्षम है। विदित हो कि यूआरएम और आरएसएम द्वारा लंबे वेल्डेड पैनलों के रूप में 260 मीटर लंबाई तक के लंबी रेल्स की आपूर्ति की जा रही है।
सेल-भिलाई द्वारा आपूर्ति की जा रही इस नए ग्रेड की रेल, भारतीय रेलवे को उच्च शक्ति वाले तथा अधिक सर्विस लाइफ वाले रेल की उपलब्धता सुनिष्चित कर रेल्वे को बढ़ते यातायात दबाव का सामना करने हेतु सक्षम बनाएगी। साथ ही साइकिल टाइम में और अधिक वृद्धि होगी।

उल्लेखनीय है कि रेल के नए आर-260 ग्रेड को पहली बार जून, 2020 में सेल-भिलाई स्टील प्लांट द्वारा विकसित कर रोलिंग किया गया था। पहले रेक को 30 जून, 2020 को डिजिटल रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इस समारोह में तत्कालीन सदस्य इंजीनियरिंग, रेलवे बोर्ड, श्री विश्वेश चैबे, इस्पात मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और अध्यक्ष, सेल ने डिजिटली अपनी भागीदारी प्रदान की थी। संयंत्र ने पिछले वित्तीय वर्ष में रेलवे को नए ग्रेड के 12,000 टन से अधिक रेल्स की आपूर्ति की।

अप्रैल-मई 21 में ,यूनिवर्सल रेल मिल और रेल एंड स्ट्रेल मिल ने भारतीय रेलवे के आवष्यकता के अनुसार आर-260 ग्रेड रेल के उत्पादन को फिर से प्रारम्भ करने के साथ अब 60 ई-1 प्रोफाइल में आपूर्ति कर रहा है।
रेल के नए ग्रेड और प्रोफाइल का उत्पादन और आपूर्ति सेल-भिलाई स्टील प्लांट, भारतीय रेलवे और इसके अनुसंधान एवं विकास विंग, आरडीएसओ एवं सेल के स्वयं के अनुसंधान केन्द्र आरडीसीआईएस द्वारा किए गए महीनों के प्रयासों का प्रतिफल है।

रेल के इस नए ग्रेड के विकास व उत्पादन का श्रेय भारतीय रेलवे के रिसर्च विंग आरडीएसओ तथा सेल-भिलाई स्टील प्लांट व भारतीय रेल्वे के महीनों के प्रयासों को जाता है।
विदित हो कि यह भारत का यह ग्रेड यूरोपीय देशों में उपयोग की जाने वाली रेल के स्पेसिफिकेषन से भी कहीं अधिक कड़े हैं। इस प्रकार रेल के इस नए ग्रेड में शुद्ध इस्पात और उच्च यील्ड स्टेªन्थ प्राप्त होता है।
चालू वित्त वर्ष के अप्रैल और मई, 2021 के महीनों में अब तक आर-260 ग्रेड रेल के 60 ई-1 प्रोफाइल रेल की 56,000 टन रोलिंग की जा चुकी हैं और जिसमें से लगभग 50,000 टन रेल पहले ही भारतीय रेलवे को भेजी जा चुकी हैं।

राष्ट्र के लिए रेल निर्माता के रूप में, सेल का भिलाई इस्पात संयंत्र भारतीय रेलवे के दिन-प्रतिदिन के संचालन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। सेल-बीएसपी ने भारतीय रेलवे के कड़े स्पेसिफिकेशन के अनुसार विश्व स्तरीय रेलों की रोलिंग की है। सेल-बीएसपी ने बेहतर गे्रड के रेल की रोलिंग करने के लिए मानकों में उत्तरोत्तर सुधार करते हुए, बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वांछित मात्रा, गुणवत्ता और रेल की लंबाई को साल दर साल पूरा कर रहा है। आज सेल-बीएसपी द्वारा उत्पादित रेल हमारे देश की लंबाई और चैड़ाई को पार कर सकती है।

महारत्न कंपनी सेल की महत्वपूर्ण इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तथा निर्धारित मानकों को पूरा करने के लिए और निरन्तर बेहतर उत्पाद की आपूर्ति बनाये रखने के लिए में रेल के लिए विशेष गुणवत्ता वाले इस्पात का निर्माण किया है। सेल-बीएसपी ने भारतीय रेलवे के बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए घरेलू स्तर पर निरंतर उत्पाद और प्रक्रिया में सुधार कर आत्मानिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing