बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections 2020) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और BJP के नेताओं की मौजूदगी में पटना में भगवा पार्टी ने अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम देते हुए  जारी किया। इस घोषणापत्र में BJP ने 11 बड़े संकल्प किए हैं और सत्ता में आने पर कई वादों को पूरा करने का दावा किया है। इस संकल्प पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, IT समेत विभिन्न क्षेत्रों में 19 लाख नौकरियां (19 lakh jobs) देने का वादा किया गया है। साथ ही बिहार के हर शख्स को फ्री में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने का भी वादा पार्टी ने किया है।

अगले पांच साल में आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-2025 जारी करते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस वैक्‍सीन को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जैसे ही वैक्‍सीन का बड़े पैमाने पर उत्‍पादन शुरू होगा, बिहार के हर शख्‍स को मुफ्त में टीका लगेगा। सीतारमण ने कहा कि यह हमारे चुनावी घोषणा पत्र का सबसे पहला वादा है। जैसे ही कोविड-19 का टीका बड़े पैमाने पर उत्‍पादन के लिए उपलब्‍ध होगा, बिहार में हर व्‍यक्ति का फ्री में टीकाकरण होगा।

निर्मला सीतारमण ने मीडिया को बताया कि जबतक कोरोना वैक्सीन नहीं आती है, तबतक मास्क ही वैक्सीन है। लेकिन जैसे ही वैक्सीन आएगी तो भारत में उसका प्रोडक्शन बड़े स्तर पर किया जाएगा। इसके साथ ही सीतारमण ने बिहार की जनता से NDA को जीत दिलाने की अपील की साथ ही कहा कि हम अपने संकल्प को जमीन पर उतारेंगे और नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री होंगे।

ये हैं बिहार के संकल्प पत्र में BJP द्वारा किए गए 11 वादे…

– हर बिहारवासी को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा कोरोना का टीका।

– बिहार में मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध कराने का वादा।

– आने वाले एक साल में राज्य के सभी प्रकार के विद्यालय, उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों की होगी नियुक्ति।

– BJP ने कहा कि बिहार को नेक्स्ट जेनरेशन IT हब के रूप में विकसित करेंगे। अगले 5 सालों में 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।

– घोषणापत्र के मुताबिक, NDA सरकार ने बिहार में 10 लाख समूहों के माध्यम से 1.20 करोड़ महिलाओं के जीवन में रौशनी पहुंचाई है। अब स्वयं सहायता समूहों व माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं के माध्यम एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगें।

– वित्त मंत्री ने कहा कि हमारे छठवें संकल्प के तहत 10 हजार चिकित्सक, 50 हजार पैरामेडिकल कर्मियों सहित राज्य में कुल 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दरभंगा, बिहार को दिए दूसरे एम्स का संचालन 2024 तक सुनिश्चित करेंगे।

– सशक्त कृषि, समृद्ध किसान की नीति को आगे बढ़ाते हुए, धान तथा गेंहू के बाद अब दलहन की भी खरीद MSP की निर्धारित दरों पर करेंगे।

– BJP ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प पर चलते हुए बिहार में NDA की सरकार ने गत 6 सालों में 28,33,089 आवास बनाए हैं। अब इसे आगे बढ़ाते हुए बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में और 30 लाख लोगों को वर्ष 2022 तक पक्के मकान देंगे।

– घोषणा पत्र में कहा गया है कि हमने संकल्प लिया है कि दुग्ध उत्पादन को लेकर को-ऑपरेटिव तथा कोम्फेड को प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निजी निवेश के लिए सुगमता प्रदान कर 2 वर्षों में निजी तथा कोम्फेड पर आधारित 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग खड़े करेंगे।

– प्रधानमंत्री द्वारा मत्स्य संपदा योजना को आगे बढ़ाते हुए NDA सरकार अगले 2 सालों में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों के उत्पादन में राज्य को देश का नंबर एक राज्य बनाएगी।

– BJP ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि बिहार के 1000 नए एफपीओ को आपस में जोड़कर राज्य भर के विशेष फसल उत्पाद जैसे मक्का, फल, सब्जी, चुड़ा, मखाना, पान, मसाला, शहद, मेंथा, औषधीय पौधों का सप्लाई चैन विकसित करेंगे। इससे प्रदेश में 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

  • Website Designing