ब्रिटेन ने यूक्रेन में अपने नागरिकों से 48 घंटों में देश छोड़ने के लिए कहा

ब्रिटेन ने यूक्रेन में अपने नागरिकों से अगले 48 घंटों में देश छोड़ने के लिए कहा है क्योंकि रूस अब किसी भी दिन हमला कर सकता है।

ब्रिटेन ने यूक्रेन में अपने नागरिकों से अगले 48 घंटों में देश छोड़ने के लिए कहा है क्योंकि रूस अब किसी भी दिन हमला कर सकता है। ब्रिटेन की यह चेतावनी अमरीका के उस बयान के बाद आई है जिसमें उसने कहा था कि रूस यूक्रेन पर हमला करने के लिए तैयार है। अमरीका ने भी अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की कल सलाह दी थी।

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि रूस यूक्रेन पर किसी भी दिन बड़ा सैन्य अभियान शुरू करने की स्थिति में है और यह हवाई बमबारी से शुरू हो सकता है। लेकिन उन्होंने कहा कि अमरीका को यह नहीं पता है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस सिलसिले में अंतिम निर्णय लिया है या नहीं।

कई अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने का आग्रह किया है। इनमें कनाडा, नीदरलैंड, लातविया, जापान और दक्षिण कोरिया शामिल हैं।

हालाँकि रूस ने सीमा के पास एक लाख से अधिक सैनिक तैनात करने के बावजूद यूक्रेन पर हमला करने से बार बार इंकार किया है। रूस के विदेश मंत्रालय ने पश्चिमी देशों पर झूठी जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है।

इस बीच अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन में संभावित हमले को रोकने की अंतिम कोशिश के तहत वे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावारोफ से आज बात करेंगे।

फिजी में संवाददाता सम्‍मेलन में श्री ब्लिंकन ने कहा कि अगर रूस वाकई इस संकट को कूटनीति और वार्ता के जरिए हल करना चाहता है तो अमरीका उसके लिए तैयार है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing