नई दिल्ली। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी नई बीएस6 मानक आधारित ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को कंपनी ने 7.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

खास बात यह है कि ट्रायम्फ ने नई बीएस6 स्ट्रीट ट्विन की कीमत में इसके बीएस4 मॉडल के मुकाबले कोई इजाफा नहीं किया है। ट्रायम्फ ने इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है। इन कलर ऑप्शन्स में जेड ब्लैक, मेट आयरनस्टोन और कोरोसी रेड शामिल हैं।

आपको बता दें कि जहां जेड ब्लैड कलर ऑप्शन 7.45 लाख रुपये में उपलब्ध है, वहीं मेट आयरनस्टोन और कोरोसी रेड कलर ऑप्शन 7.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ उपलब्ध है। इस बाइक में वहीं पुराना इंजन बीएस6 मानकों के साथ इस्तेमाल किया गया है।

इस बाइक में 900 सीसी का पैरलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, एट-वॉल्व, एसओएचसी इंजन लगाया गया है, जो कि 7,500 आरपीएम पर 65 बीएचपी की पॉवर और 3,700 आरपीएम पर 80 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

इस इंजन के साथ कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है, जिसमें असिस्ट क्लच का भी इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें राइड-बाई-वायर टेक, मल्टीप्वाइंट सिक्वेंशियल इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है।

इसके साथ ही टू-इनटू-टू एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ ब्रश्ड साइलेंसर भी दिए गए हैं। इसके स्टाइलिंग और हार्डवेयर की बात करें तो यह बाइक अपने बीएस4 मॉडल की तरह ही है। इस बाइक में ट्यूबलर स्टील क्रेडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है।

इसके अलावा इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कास्ट एलॉय व्हील, केवाईबी 41 मिमी फ्रंट फोक्स और पीछे प्रीलोडेड-एडजस्टेबल केवाईबी ट्विन सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेक के इस बाइक में आगे 310 मिमी सिंगल और पीछे 220 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक दी गई है। सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।

  • Website Designing