नई द‍िल्‍ली: बीएसएनएल यूजर्स के लिए अच्‍छी खबर है। अब ग्राहकों को सस्‍ते में डेटा और फ्री कॉलिंग का मजा म‍िलेगा। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल प्राइवेट ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए आए दिन नए प्लान लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 49 रुपये वाला नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है।

बीएसएनएल का यह स्पेशल टैरिफ वाउचर प्लान 90 दिनों का लिमिटेड पीरियड ऑफर है। बीएसएनएल का 49 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इसके साथ ही इस रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को 100 फ्री कॉलिंग मिनट मिलेंगे। वही 100 फ्री कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद कंपनी ग्राहक से 45 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज वसूला करेगी। 100 फ्री कॉलिंग मिनट के साथ ही यूजर्स को 2जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ग्राहक ऐसे एक्टिवेट कर पाएंगे प्लान

बीएसएनएल ने इस प्लान को एक सितंबर 2020 को पेश किया था, जो कि 29 नवंबर 2020 तक बीएसएनएल के प्री-पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा। बीएसएनएल का नया 49 रुपये का प्लान चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के लिए होगा। बता दें कि प्लान को ऐक्टिवेट करने के लिए सेल्फकेयर कीवर्ड – एसटीवी COMBO 49 दिया गया है। इस प्लान को यूजर्स एसटीवी COMBO049 मैसेज को 123 पर भेजकर एक्टिवेट कर सकते हैं।

100 रुपये से कम के इन प्लान में 3जीबी डेटा

बीएसएनएल की तरफ से इससे पहले 94 रुपये और 95 रुपये के दो प्लान को पेश किया गया था, जो खासतौर पर कम डाटा की खपत वाले बजट रिचार्ज प्लान है। बीएसएनएल के इन रिचार्ज प्लान को जुलाई में लॉन्च किया गया था। यह रिचार्ज प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसमें 3जीबी डेटा के साथ कॉलिंग के लिए 100 फ्री मिनट्स मिलते हैं। ऐसे में 49 रुपये का किफायती प्लान के साथ 100 कॉलिंग मिनट का ऑफर काफी शानदार डील साबित हो सकती है। इस प्राइस प्वाइंट के साथ कोई दूसरी कंपनी 100 फ्री कॉलिंग मिनट के साथ 2जीबी डाटा और 100 फ्री कॉलिंग मिनट नही उपलब्ध कराती है।

बीएसएनएल के इन दो प्‍लान में 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग

बीएसएनएल कंपनी के पोर्टफोलियो में डेली 3जीबी डेटा देने वाले प्लान्स की भी कमी नहीं है। बीएसएनएल के इस प्लान में हर दिन 3जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में कॉलिंग के लिए डेली 250 FUP मिनट्स मिलते हैं। 8 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में इरॉज नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। यह प्लान बीएसएनएल के कुछ चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध है।

बीएसएनएल के 247 रुपये वाला प्लान में भी यूजर्स को रोज 3जीबी डेटा का फायदा होता है। 36 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले बीएसएनएल के इस स्पेशल टैरिफ वाउचर में डेली 3जीबी डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का भी फायदा मिलता है। फ्री कॉलिंग 250 मिनट्स की कैपिंग के साथ मिलती है। प्लान में मिलने वाले डेली डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घट कर 80 Kbps पर आ जाती है। यह प्लान बीएसएनएल के लगभग सभी सर्कल में उपलब्ध है।

  • Website Designing