Advertisement

Apprenticeship : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर दिया है। कंपनी ने 1180 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट centralcoalfields.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।

इसे भी पढ़ें : जनसंपर्क का नया अध्याय: CCL में ‘नेशनल पीआर कॉनक्लेव–2025’ का भव्य शुभारंभ

भर्ती में ट्रेड अप्रेंटिस (530 पद), फ्रेशर अप्रेंटिस (62 पद), ग्रेजुएट अप्रेंटिस (208 पद) और टेक्नीशियन अप्रेंटिस (380 पद) शामिल हैं।

चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होंगे। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 7,000 से 9,000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Advertisement

योग्यता के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा 18 से 32 वर्ष रखी गई है, जबकि OBC को 3 वर्ष और SC/ST को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया और इरकॉन ने कोयला परिवहन को बेहतर बनाने किया MoU

उम्मीदवारों को पहले NAPS या NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर centralcoalfields.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकालें।

PDF CCL Apprenticeship 2025

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

Advertisement