छत्तीसगढ़ : बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल में कूदने वाली महिला का मिला शव, कूदने का वीडियो आया था सामने

बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल में कूदने वाली महिला का शव मिल गया है। फिलहाल शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस महिला की पहचान करने के लिए जुटी हुई है।

बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल में कूदने वाली महिला का शव मिल गया है। फिलहाल शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस महिला की पहचान करने के लिए जुटी हुई है। शनिवार सुबह से ही गोताखोरों की टीम तालाश कार्य में जुटी हुई थी। शुक्रवार को वाटरफॉल में कूदी महिला का करीब 27 घंटे के बाद शव मिला है।

शक्रवार की दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच एक युवती वाटरफॉल से नीचे कूद गई थी। उस वक्त पास में पुलिस के जवान और पर्यटक भी मौजूद थे। लेकिन, किसी ने युवती को पानी के करीब जाने से रोकने की जहमत नहीं उठाई। हालांकि, नीचे कूदने से पहले पीछे से लोग चिल्लाते रहे। इस बीच वहां मौजूद एक पर्यटक ने नीचे कूदते हुए का वीडियो बना लिया था।

बताया जा रहा है कि जिस समय युवती नीचे कूदी, उस समय पानी में नाविक भी अपनी नाव के साथ मौजूद थे। करीब 100 फीट की ऊंचाई से जैसे ही युवती नीचे कूदी, नाविक भी वाटरफॉल के नीचे पहुंच गए थे। गहराई ज्यादा होने की वजह से युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। शुक्रवार देर रात तक NDRF की टीम भी युवती की तलाश करती रही।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

साभार : भास्कर

  • Website Designing