Advertisement

छत्तीसगढ़ में सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट (RKM Power Plant) में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। मेंटेनेंस के दौरान मजदूरों को ले जा रही एक लिफ्ट करीब 40 मीटर की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर गई। इस घटना में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक लिफ्ट को लगभग 75 मीटर की ऊंचाई तक जाना था, लेकिन 40 मीटर पर पहुंचने के बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी घायल मजदूरों को निजी फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन और अन्य मजदूर प्लांट गेट के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही डभरा पुलिस मौके पर पहुंची।

साभार : भास्कर

Advertisement
Advertisement