Advertisement

कोरबा, 08 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट (RKM Power Plant) में मंगलवार की देर रात हुए हादसे में प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। जिस लिफ्ट में मजदूरों को सवार किया गया था, दरअसल वो गुड्स लिफ्ट थी। इसमें सामान के साथ एक मजदूर को ही जाना होता है।

यहां बताना होगा कि आरकेएम पावर प्लांट में बॉयलर मेंटनेंस का काम चल रहा है। इस कार्य का ठेका सिमर नाम की एक ठेका कंपनी को मिला हुआ है। वार्षिक रखरखाव के कारण अधिक संख्या में श्रमिक काम पर थे।

बताया गया है कि जिस लिफ्ट का उपयोग किया जा रहा था, वो गुड्स लिफ्ट (Goods Lift) थी। सामान ऊपर नीचे लाने के लिए यहां लिफ्ट स्थापित की गई है। संयंत्र सूत्रों के अनुसार गुड्स लिफ्ट में सामान के साथ एक व्यक्ति ही सवार हो सकता है। ठेका कंपनी ने इसमें 10 मजदूरों को सवार कर दिया। लिफ्ट करीब 40 मीटर की ऊंचाई पर थी तभी यह नीचे की ओर गिर गई। लिफ्ट के गिरने से मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई। अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, पिकअप एवं अन्य वाहन से पहले डभरा फिर रायगढ़ के फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया।

Advertisement

अस्पताल में इलाज के दौरान दो और मजदूरों ने दम तोड़ दिया। मृतक और घायल मजदूर यूपी और झारखंड के रहने वाले हैं। प्रबंधन ने घटना को लेकर अभी तक अधिकृत व्यक्तव्य जारी नहीं किया है।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

Advertisement