नई दिल्ली, 14 जून।  चीन ने लगभग 18 महीने के बाद भारतीय नागरिकों के लिए वीजा आवेदन की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है। चीन ने नवंबर 2020 से भारत से विमानों के आवागमन और भारतीयों के लिए वीजा पर प्रतिबंध लगा रखा था।

नई दिल्‍ली में चीन के दूतावास ने कल अपनी वेबसाइट पर इस आशय का नोटिस जारी किया। इसके अनुसार चीन में फिर से काम शुरू करने के इच्छुक विदेशी नागरिक और उनके परिवार के सदस्‍य वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह स्‍पष्‍ट नहीं किया गया है कि चीन में अपने कॉलेजों में वापसी की प्रतीक्षा कर रहे भारतीय विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं अथवा नहीं। नोटिस में कहा गया है कि पर्यटन और अन्‍य निजी उद्देश्‍यों के लिए वीजा आवेदन अस्‍थायी रूप से निलंबित रहेंगे।

मार्च में भारत यात्रा के दौरान चीन के विदेशमंत्री और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के बीच हुई वार्ता के दौरान कुछ भारतीय विद्यार्थियों की चीन वापसी पर सहमति बनी थी। ऐसे छात्रों की एक सूची भारत की ओर से चीन को दी जा चुकी है। पेईचिंग में प्रसार भारती के विशेष संवाददाता ने बताया कि भारतीय छात्रों की वापसी पर अलग से विचार किया जा रहा है। भारत का विदेश मंत्रालय और चीन स्थित भारतीय दूतावास पिछले दो वर्षों में चीन जाने के इच्छुक भारतीय नागरिकों और छात्रों का मामला चीन के साथ लगातार उठाता रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing