धनबाद, 03 नवम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल बीसीसीएल के दौरे पर धनबाद पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीआईएल के निदेशक (व्यवसाय विकास) देबाशीष नंदा और कार्यकारी निदेशक (समन्वय) एमके सिंह भी आए हुए थे।

श्री अग्रवाल के बीसीसीएल आगमन परकंपनी के सीएमडी समीरन दत्ता के साथ निदेशक (तकनीकी/संचाचालन) संजय कुमार सिंह,निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) उदय अनंत कावले,निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा एवं अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

श्री अग्रवाल ने इस दौरान बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की और कोयले के उत्पादन, प्रेषण एवं कंपनी की भावी कार्य-योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उचित दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कंपनी के कोयला उत्पादन एवं प्रेषण आदि के लक्ष्यों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कंपनी के प्रयासों की सराहना की और कहा कहा कि पिछले वर्ष और इस वर्ष भी बीसीसीएल के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत कंपनी को मंत्रालय स्तर पर एवं कोल इंडिया स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। यह कंपनी के लिए हर्ष की बात है।

बीसीसीएल को यह प्रदर्शन में भविष्य में भी जारी रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बीसीसीएल को नई वाशरियों के आरंभ होने से काफी लाभ मिलेगा। भविष्य में ऊर्जा की मांग में वृद्धि के साथ ही कोयले का मांग में भी वृद्धि होगी और इसके लिए हमें अभी से कार्यजोजना बनाकर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने के लिए हमें निरंतर कोयला उत्पादन में वृद्धि के लिए सार्थक प्रयास करने होंगे। बैठक में बीसीसीएल बोर्ड के उच्चाधिकारियों के साथ ही कंपनी के सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं कोयला भवन मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, महाप्रबंधक उपस्तिथ रहे।

बीसीसीएल की समीक्षा बैठक के बाद अपराह्न में अध्यक्ष कोल इंडिया प्रमोद अग्रवाल में आईआईटी (आईएसएम), धनबाद में ‘सीआईएल इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन’ सेंटर का भी उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने आईआईटी (आईएसएम) में ‘टेक्समिंट टेक एक्सपो -2022’ का भी उद्घाटन किया और विभिन्न तकनीकी स्टॉल एवं प्रदर्शिनियों का अवलोकन किया।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing