नागपुर, 02 जुलाई। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के वणी क्षेत्र की पेनगंगा खदान का निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें: CIL चेयरमैन प्रसाद का WCL दौरा, समीक्षा बैठक में उत्पादन व डिस्पैच पर किया फोकस

इस दौरान श्री प्रसाद के साथ WCL के निदेशक तकनीकी (संचालन) जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एके सिंह, कार्यकारी निदेशक (कोल इंडिया) एवं अध्यक्ष के तकनीकी सचिव एमके सिंह, वणी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसी सिंह प्रमुखता से उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: NCWA- XI पहुंचा हाईकोर्ट, 19 अफसरों ने दायर की याचिका, 3 जुलाई को सुनवाई, यहां भी याचिकाएं हुईं दायर

इसके पूर्व चेयरमैन ने डब्ल्यूसीएल मुख्यालय में समीक्षा बैठक की थी। श्री प्रसाद ने एक जुलाई को सीआईएल चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया है। वे दूसरे दिवस ही दौरे पर निकल पड़े।

  • Website Designing