CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 11 मई। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) प्रबंधन ने अनुषांगिक कंपनियों के आवासों और खदान क्षेत्र में स्थित कैंटीन के निरीक्षण के लिए दो समितियों का गठन किया है।

इसे भी पढ़ें : CIL : अनुकूल औद्योगिक संबंध बनाए रखने NCWA- XI को अनुमोदन दें, DP ने संयुक्त सचिव को लिखा पत्र

बिलासपुर में हुई वेलफेयर बोर्ड (Welfare Board) की बैठक में निरीक्षण के लिए समितियों के गठन का निर्णय लिया था। पहली कमेटी ईसीएल, एनसीएल, एसईसीएल, बीसीसीएल के आवासों और कैंटीन का निरीक्षण करेगी। इस कमेटी के चेयरमैन सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) एचएन मिश्रा होंगे। कमेटी में यूनियन से दो सदस्य होंगे। सदस्य के रूप में एचएमएस से एसपी बेहरा, एटक से अशोक यादव को सम्मिलि किया गया है।

दूसरी कमेटी सीसीएल, डब्ल्यूसीएल, सीएमपीडीआई, एमसीएल के क्वार्टर्स एवं कैंटीन का निरीक्षण करेगी। इस कमेट के चेयरमैन एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार होंगे। बीएमएस से टीएस राठौर, सीटू से पीएस पांडेय सदस्य बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : कोल सेक्रेटरी ने SECL प्रबंधन से कहा- 200 मिलियन टन पर करें फोकस

कमेटी कम से कम साल में एक बार अपने कार्यक्षेत्र का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण के बाद कमेटी द्वारा अपनी रिपोर्ट संबंधित अनुषंगी कंपनी के सीएमडी को प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही इसकी जानकारी सीआईएल निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) का दी जाएगी।

  • Website Designing