CM भूपेश बघेल ने किया ‘भेंट-मुलाकात‘ अभियान का आगाज, गरीबी रेखा से नाम कटने की शिकायत पर कुसमी के CMO को किया सस्पेंड

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता, जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों से ‘भेंट-मुलाकात‘ अभियान की शुरुआत सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र से की।

रायपुर, 04 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता, जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों से ‘भेंट-मुलाकात‘ अभियान की शुरुआत सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र से की।

इस विधानसभा क्षेत्र के कुसमी पहुंचने पर हेलीपेड पर संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज सहित वहां के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मक्के से बनने वाले पॉपकॉर्न की माला पहनाकर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल हेलीपेड से सीधे कुसमी थाना परिसर पहुंचे और वहां स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना कर ‘भेंट-मुलाकात‘ अभियान का आगाज किया। मुख्यमंत्री ने इसके बाद थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की।

पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने तथा छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए पुलिस कर्मियों के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुलिस कर्मियों के बच्चों से बड़ी ही आत्मीयता के साथ मिले और बच्चों को चॉकलेट बांटी।

भेंट मुलाकात के दौरान शशिकला ने मुख्यमंत्री से गरीबी रेखा से नाम कटने की शिकायत की।

इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुसमी नगर पंचायत के नगर पालिका अधिकारी एसके दुबे को सस्पेंड कर दिया गया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा, लगातार निर्देशित करने और हिदायत के बावजूद भी अगर जनता को परेशान होना पड़ेगा, तो काईवाई निश्चित है, इतना समझ लें।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing