CMPFO घोटाला : ABKKMS ने तैयार की आंदोलन की रणनीति, 24 को घेराव व धरना प्रदर्शन

कोयला खान भविष्य निधि न्यास (CMPFO) घोटाले की जांच की मांग को लेकर अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (ABKKMS) सड़क पर उतरेगा।

नागपुर, 11 मार्च। कोयला खान भविष्य निधि न्यास (CMPFO) घोटाले की जांच की मांग को लेकर अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (ABKKMS) सड़क पर उतरेगा।

शुक्रवार को अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सीएमपीएफओ घोटाले को लेकर आंदोलन करने के लिए रणनीति तैयार की गई।

महामंत्री सुधीर घुरडे ने बताया कि 24 मार्च को सभी सीएमपीएफ कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए घेराव किया जाएगा।

इसके पहले आठ मार्च को एबीकेकेएमएस के प्रतिनिधि मंडल ने कोयला मंत्री से मुलाकात कर सीएमपीएफओ घोटाले का मुद्दा उठाया था। केन्द्रीय मंत्री से मामले की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए अनुरोध किया गया था।

यहां बताना होगा कि कोयला खान भविष्य निधि न्यास का दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में 727.67 करोड़ रुपए के निवेश को राइट ऑफ यानी बट्टे खाते में डाले जाने का निर्णय लिया गया है।

कोयला कामगारों की संचित रकम को राइट ऑफ किए जाने के फैसले को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। सीएमपीएफओ घोटाले की सीबीआई जांच की मांग भी की गई है।

कोयला कामगारों का पैसा कोयला खान भविष्य निधि न्यास में संचित है और पेंशन फंड की कमी बनी रहती है। ऐसे इतनी बड़ी रकम का डूब जाना गंभीर मामला और सोचनीय विषय है।

इधर, इस बैठक में संगठनात्मक वृद्धि को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बिनय कुमार सिन्हां, बीएमएस के कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी, सह प्रभारी सुरेन्द्र कुमार पांडेय, एबीकेकेएमएस के अध्यक्ष टिकेश्वर राठौर पदाधिकारी उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing