Coal Despatch
Coal Despatch

नई दिल्ली, 06 मई। कैप्टिव बिजली संयंत्रों (CPP) और सीमेंट उद्योग को मई में बीते वर्ष की तुलना में कोयले की आपूर्ति में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया ने 3 वर्षों में CSR में 1558 करोड़ खर्च किए, लेकिन पर्यावरण संरक्षण में महज 3.55 फीसदी का अंशदान

एक रिपोर्ट के मुताबिक कोयला इंडिया लिमिटेड (CIL) द्वारा कैप्टिव पॉवर प्लांट्स को 39.74 प्रतिशत कम कोयला आपूर्ति की गई। जबकि सीमेंट क्षेत्र को किए जाने वाले प्रेषण में 16.74 प्रतिशत की गिरावट आई।

स्पंज क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति में भी मई में सालाना आधार पर 8.74 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

हालांकि, मई 2021 की तुलना में पिछले महीने इस्पात क्षेत्र को की जाने वाली आपूर्ति में 67.83 प्रतिशत और बिजली क्षेत्र में 19.48 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कोयले कम आपूर्ति को लेकर कैप्टिव पावर प्लांट-आधारित उद्योग ने संयुक्त रूप से 10 उद्योग संघों के एक समूह के माध्यम से प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय ने कहा- इस वित्तीय वर्ष में 58 कोल ब्लॉक्स हो सकते हैं शुरू, समय पर उत्पादन नहीं करने पर 16 कंपनियों को नोटिस

इन उद्योगों ने कहा है कि कोयला संकट के कारण उन्हें उत्पादन मं कटौती करनी पड़ रही है या फिर उन्हें संयंत्रों को बंद करना पड़ेगा।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing