कोल एम्पलाइज फोरम CIL चेयरमैन से मिला, सीपीआरएमएसई एवं सीपीआरएमएस- एनई  से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

सीपीआरएमएसई के तहत घरेलू उपचार के लिए राशि में वृद्धि और सीपीआरएमएस-एनई के तहत घरेलू उपचार के लिए राशि शुरू करना

कोलकाता, 31 मई। शनिवार को कोलकात स्थिति कोल भवन में कोल एम्पलाइज फोरम (Coal Employees Forum) के पदाधिकारियों ने कोल इंडिया (CIL) चेयरमैन पीएम प्रसाद से मुलाकात की।

इस संदर्भ में कोल एम्पलाइज फोरम के अध्यक्ष तथा एफसीआईआरईए के क्षेत्रिय उपाध्यक्ष बिमन मित्रा ने बताया कि चेयरमैन का ध्यान सीपीआरएमएसई एवं सीपीआरएमएस- एनई ((CPRMSE & CPRMS-NE)) के अंतर्गत चिकित्सा, पेंशन से संबंधित मुद्दों के समाधान की ओर आकृष्ट कराया गया। चेयरमैन ने सभी मुद्दो पर साकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इसके समाधान के लिए आश्वस्त किया।

निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा ज्ञापन सौंपा गया :

  • सीपीआरएमएसई और सीपीआरएमएस-एनई के तहत फिक्स्ड कॉर्पस में वृद्धि
  • सीपीआरएमएसई के तहत घरेलू उपचार के लिए राशि में वृद्धि और सीपीआरएमएस-एनई के तहत घरेलू उपचार के लिए राशि शुरू करना
  • सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस उपचार
  • गैर सूचीबद्ध/एनएबीएच अस्पतालों में ओपीडी उपचार की अनुमति जहां शहर/कस्बे में कोई सूचीबद्ध अस्पताल उपलब्ध नहीं है
  • किसी भी पंजीकृत डॉक्टर के तहत उपचार की अनुमति और निर्धारित दवाओं की प्रतिपूर्ति
  • श्रवण यंत्र और चश्मे की खरीद पर प्रतिपूर्ति
  • दावा प्रस्तुत करने के 45 दिनों के भीतर चिकित्सा बिलों पर प्रतिपूर्ति
  • ईसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल में पीआरबी सेल का कार्य
  • सभी पूर्व कर्मचारियों के लिए रोजगार से अलग होने के बाद दावा किए गए सभी टर्मिनल लाभों का निपटान
  • Website Designing