नई दिल्ली, 01 नवम्बर। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रेल से अक्टूबर के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने 351.92 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन दर्ज किया। लक्ष्य 359.40 मिलियन टन का था। वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए सीआईएल के समक्ष 700 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है।

पहले सात माह में कोल इंडिया ने 385.65 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया है। कंपनी कोल डिस्पैच करने के मामले में निर्धारित लक्ष्य 384.47 मिलियन टन से आगे है।

सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने अप्रेल- अक्टूबर में 34.44 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है।

एससीसीएल का कोयला प्रेषण 34.60 मिलियन टन रहा। कैप्टीव खदानों से कोयला उत्पादन 45.63 मिलियन टन दर्ज किया गया तथा डिस्पैच 47.33 मिलियन टन हुआ।

देखें पहली छमाही में कंपनीवार कोयला उत्पादन और डिस्पैच (आंकड़े में :

कंपनी   उत्पादन  डिस्पैच
ECL     17.86    19.17
BCCL   19.12    19.77
CCL     35.62    41.08
NCL     74.71   77.62
WCL    25.82    31.76
SECL   75.24    85.99
MCL    103.47  110.20
SCCL  34.44    34.60
Captive 45.63  47.33

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing