कोल इंडिया लिमिटेड ने 30 जून 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष के पहली तिमाही के 2077 करोड़ रुपए से बढ़कर 3174 करोड़ पर रहा है।

वहीं इस अवधि में कंपनी की आय इसके पिछले साल के पहली तिमाही के 18,486 करोड़ रुपए से बढ़कर 25,282 करोड़ रुपए पर रही है। प्रतिशत में देखे तो पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 52 फीसदी और आय में 37 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

सलाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 3050 करोड़ रुपए से बढ़कर 4843 करोड़ रुपए पर और म्ठप्ज्क्। मार्जिन 16.5 फीसदी से बढ़कर 19.2 फीसदी पर रहा है। इस तिमाही में कंपनी का प्रोडक्शन 12.39 करोड़ टन रहा है। जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी का प्रोडक्शन 12.1 करोड़ टन रहा था। पहली तिमाही में कंपनी का विजिंम 16.04 करोड़ टन रहा है। जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी का विजिंम 12.08 करोड़ टन रहा था।

पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च पिछले साल की पहली तिमाही के 16,470 करोड़ रुपए से बढ़कर 21,626.5 करोड़ रुपए पर आ गया है। कोल इंडिया ने अपने एक बयान में कहा है कि ग्रुप कोविड के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए सभी कदम उठा रहा है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लिए कंपनी लगातार प्रयासरत है।

 

 

  • Website Designing