CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 02 अप्रेल। कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते के लिए गठित जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक सीआईएल प्रबंधन ने सूचना जारी कर दी है। सोमवार को जारी सूचना के अनुसार यह यह बैठक 18 अप्रेल को 11 बजे से कोलकाता में होगी।

इसे भी पढ़ें : CIL प्रबंधन इंटक की कर रहा मदद, BMS कोल प्रभारी रेड्डी का आरोप

27 मार्च को कोल प्रबंधन के साथ एचएमएस, बीएमएस, सीटू, एटक के नेताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक में ही 18- 19 अप्रेल को जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक बुलाए जाने को लेकर सहमति बनी थी। जेबीसीसीआई में 5वीं यूनियन के तौर पर इंटक ( राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन) भी शामिल हो चुका है।

इसके पहले 3 जनवरी को जेबीसीसीआई की 8वीं बैठक हुई थी। इसमें 19 फीसदी एमजीबी पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया जा सका है। दरअसल 19 फीसदी एमजीबी का मामला डीपीई में स्वीकृति के लिए रूका हुआ है। डीपीई द्वारा 24 नवम्बर, 2017 को ऑफिस मेमोरेंडम इसमें बाधा बना हुआ है। डीपीई द्वारा इसमें छूट दिए जाने पर ही 19 फीसदी एमजीबी पर मुहर लग सकेगी।

इसे भी पढ़ें : पुरानी पेंशन योजना की मांग के बीच आया आंध्र प्रदेश मॉडल, सरकार करा रही अध्ययन

9वीं बैठक में इसमें हो रही देरी को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही प्रस्तावित बैठक में कोयला कामगारों की सामाजिक सुरक्षा, भत्ते इत्यादि विषयों पर चर्चा होगी और निर्णय लिया जाएगा।

  • Website Designing