कोयला संयुक्त सचिव ने एसईसीएल के दीपका मेगा प्रोजेक्ट में दी दस्तक, खदान विस्तार- भूमि अधिग्रहण पर रहा जोर

गुरुवार को एसईसीएल दौरे के दूसरे दिवस कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती विस्मिता तेज ने दीपका मेगा प्रोजेक्ट में दस्तक दी।

कोरबा, 07 अप्रेल। गुरुवार को एसईसीएल दौरे के दूसरे दिवस कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती विस्मिता तेज ने दीपका मेगा प्रोजेक्ट में दस्तक दी।

इसे भी पढ़ें : WCL ने जिला सैनिक कल्याण को 4.99 लाख की राशि भेंट की

व्यू प्वाइंट से खदान का निरीक्षण करने उपरांत उन्होंने दीपका परियोजना के विस्तार, भूमि अधिग्रहण एवं तत्संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही राज्य शासन के सहयोग से सभी बिंदुओं के शीघ्र निराकरण की अपेक्षा जताई।

खदान में डिस्पैच से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास जैसे कंक्रीट रोड का अवलोकन करते हुए उन्होंने मानसून से पहले कार्यों को पूरा लेने पर जोर दिया।

संयुक्त सचिव ने दीपका क्षेत्र में संचालित मोबाइल क्रशर के संचालन को भी देखा।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव ने लिया एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा, कुसमुंडा का जायजा

इस अवसर पर उनके साथ निदेशक तकनीकी संचालन एमके प्रसाद, निदेशक तकनीकी योजना परियोजना एसके पाल, एरिया महाप्रबंधक रंजन प्रसाद शाह व एरिया प्रबंधन की कोर टीम उपस्थित रही।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing