कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव ने लिया एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा, कुसमुंडा का जायजा

कुसमुंडा खदान के निरीक्षण के दौरान विस्मिता तेज ने कोल स्टॉक तथा कोल क्रशिंग का अवलोकन किया। साथ ही सीएचपी, साइलो का कार्य भी देखा।

कोरबा, 06 अप्रेल। बुधवार को कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव विस्मिता तेज एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स कुसमुंडा और गेवरा क्षेत्र के दौरे पर पहुंची।

इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों में न्यूमोकोनियोसिस रोग को लेकर मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ये जवाब दिया

कुसमुंडा खदान के निरीक्षण के दौरान विस्मिता तेज ने कोल स्टॉक तथा कोल क्रशिंग का अवलोकन किया। साथ ही सीएचपी, साइलो का कार्य भी देखा।

संयुक्त सचिव ने गेवरा माइंस का भी जायजा लिया। यहां भी उन्होंने कोल हैंडलिंग प्लांट एवं साइलो का निरीक्षण किया।

श्रीमती तेज ने गेवरा एवं कुसमुंडा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधकों एसके मोहंती व संजय मिश्रा से उत्पादन, डिस्पैच सहित खदान विस्तार को लेकर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : JBCCI की चौथी बैठक की सूचना हुई जारी

कोयला संयुक्त सचिव ने उत्पादन सहित खदान संबंधी अन्य कार्यों में तेजी लाने निर्देश दिए।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing