कोरबा (IP News). कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती विस्मिता तेज ने एसईसीएल के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान तीनों मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, दीपका, कुसमुंडा का अवलोकन किया।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : वीरा रेड्डी का हुआ निदेशक तकनीक के पद के लिए चयन

गुरुवार को श्रीमती विस्मिता तेज ने दीपका खदान स्थित व्यू-पॉइंट से खनन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से उत्पादन और भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा की। खनन कार्य में आ रही कठनाइयों के संबंध में भी जानकारी ली। खदान के विभिन्न स्थानों का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त सचिव ने पौधा भी रोपा।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया लिमिटेड ने रेलवे से कोयला आपूर्ति के भाड़े में रियायत देने कहा

इस अवसर पर एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) एमके प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एसके पाल, क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह, महाप्रबंधक (खनन) एसके देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing