नई दिल्ली, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- 2022 के राष्ट्रव्यापी समारोह के तहत कर्नाटक के विजयनगर जिले के हम्पी स्थित येडूरू बसवान्ना मंडप के विश्व धरोहर स्थल में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

समारोह का उद्घाटन केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने किया। उन्होंने शरीर और मस्तिष्क, दोनों के लिए योग का अभ्यास करने के अंतर्निहित लाभों को रेखांकित किया। श्री जोशी ने युवाओं से योग का अभ्यास करने का आह्वाहन किया। उन्‍होंने कहा कि 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में मनाया जा रहा है और विश्व समुदाय से जुड़ रहा है।

इस कार्यक्रम में जीवन के सभी क्षेत्रों से जुड़े 7,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें अधिकारी, राज्य सरकार के विभागों के प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत, जिला परिषद, योग संस्थान और स्कूली बच्चे शामिल हैं। टी-शर्ट, टोपी, आयुष विभाग की ओर से प्रकाशित योग पॉकेट बुक, पेयजल, पुस्तिका और योग मैट सभी प्रतिभागियों को प्रदान किए गए।

बेंगलुरू स्थित श्वास योग सम्सथे के वचनानंद स्वामीजी ने योग प्रोटोकॉल और ध्यान का निर्देश दिया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन को भी दिखाया गया। राष्ट्रगान के साथ योग दिवस समारोह का समापन हुआ।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing