देश में इस वर्ष नवम्‍बर तक कोयला उत्‍पादन 10.35 प्रतिशत अधिक हुआ

देश का कोयला उत्‍पादन इस वर्ष नवम्‍बर तक छह करोड़ 80 लाख टन हो गया, जो कि नवम्‍बर 2019 के मुकाबले दस दशमलव तीन पांच प्रतिशत अधिक है।

देश का कोयला उत्‍पादन इस वर्ष नवम्‍बर तक छह करोड़ 80 लाख टन हो गया, जो कि नवम्‍बर 2019 के मुकाबले दस दशमलव तीन पांच प्रतिशत अधिक है। कोयला मंत्रालय ने बताया कि खदानों से सात करोड़ दस लाख टन से ज्‍यादा कोयला भेजा गया, जो कि पिछले आंकड़े से 21 दशमलव तीन आठ प्रतिशत अधिक है।

मंत्रालय ने बताया कि इस वित्‍तवर्ष नवम्‍बर तक कोयले का कुल उत्‍पादन 35 करोड तीस लाख टन हुआ, जबकि पिछले वर्ष यह उत्‍पादन 33 करोड 40 लाख टन हुआ था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing