कोयला सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन ने भारत की कोयला निर्देशिका 2020-21 जारी की

'भारत की कोयला निर्देशिका 2020-21' में वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान कोयला और लिग्नाइट क्षेत्रों के कार्य-निष्पादन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

नई दिल्ली, 25 जनवरी।  कोयला मंत्रालय की देखरेख में कार्यरत कोयला नियंत्रक संगठन ने आज अपने प्रमुख प्रकाशनों में से एक ‘भारत की कोयला निर्देशिका 2020-21’ का विमोचन किया।

इसे भी पढ़ें : एसईसीएल के निदेशक एसएम चौधरी को बेस्ट सीएफओ अवार्ड

सांख्यिकी प्रकाशन को कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन द्वारा दिल्ली में स्थित कोयला नियंत्रक कार्यालय में जारी किया गया।

‘भारत की कोयला निर्देशिका 2020-21’ में वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान कोयला और लिग्नाइट क्षेत्रों के कार्य-निष्पादन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

इसमें कोयले के उत्पादन और इसे भेजने तथा भंडारण का ग्रेड वार डाटा शामिल है। यह निर्देशिका पिट हेड क्लोजिंग स्टॉक, आयात-निर्यात और पिछले कुछ वर्षों के दौरान कोयले की कीमतों के बारे में भी जानकारी प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें : सीआईएल ने जारी की अनुषांगिक कपंनियों की रेटिंग :  CMPDIL- Excellent, SECL- Poor

निर्देशिका में सभी हितधारकों, नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं, उद्योगों एवं संस्थानों को डाटा का महत्वपूर्ण और विस्तारपूर्ण तैयार संदर्भ भी उपलब्ध कराया गया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing