नई दिल्ली, 28 फरवरी। कमॅर्शियल माइनिंग (Commercial Mining) के तहत सोमवार को दूसरे दिन छह कोल ब्लॉक्स की नीलामी हुई। इन छह ब्लॉक में 488 मिलियन टन (MT) कोयला भंडारित है।

इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : पहले दिन ये 10 कोल ब्लॉक्स की हुई नीलामी

यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय ने 03 नवंबर, 2022 को 6वें दौर और 5वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन (कमॅर्शियल माइनिंग) के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। 36 कोल ब्लॉक्स के लिए 96 बोलियां मिली थीं। 59 कंपनियों ने इसके लिए बोलियां जमा की थी।

इसे भी पढ़ें : NTPC ने नियमों को ठेंगा दिखा निकाला कोयला, 81.89 करोड़ रुपए का ठोका गया जुर्माना

27 फरवरी को ई- नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। पहले दिन 10 कोल ब्लॉक्स को नीलामी के लिए रखा गया था। दूसरे दिवस की नीलामी में कौन सा कोल ब्लॉक किस कंपनी को मिला, देखें सूची :

1. Binja (Jharkhand) : Assam Mineral Development Corporation Ltd.
2. Burakhap Small Patch (Jharkhand) : Shreesatya Mines Private Ltd.
3. Dahegaon Gowari (Maharashtra) : Ambuja Cements Ltd.
4-5. Gare Palma Sector IV/2 and Gare Palma Sector IV/3 (Chhattisgarh) : Jindal Power Limited
6. Marwatola VI (Madhya Pradesh) : JSW Cement Limited

वेब स्टोरीज (Web Stories) के लिए click करें : https://www.industrialpunch.com/web-stories

 

  • Website Designing