नई दिल्ली, 27 फरवरी। कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) ने 03 नवंबर, 2022 को 6वें दौर और 5वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन (Commercial Mining) के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। 36 कोल ब्लॉक्स के लिए 96 बोलियां मिली थीं। 59 कंपनियों ने इसके लिए बोलियां जमा की थी। बोली जमा करने वालों में कुछ सरकारी कंपनियां भी थीं।

इसे भी पढ़ें : SECL : पिछले साल के कोयला उत्पादन 142 मिलियन टन को पीछे छोड़ा

27 फरवरी को ई- नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। पहले दिन 10 कोल ब्लॉक्स को नीलामी के लिए रखा गया। इन 10 खदानों में 1866 मिलियन टन (MT) कोयला भंडार है। देखें सूची, कौन सा कोल ब्लॉक किस कंपनी को मिला :

1. Chhendipada (Odisha) : Rungta Sons Private Limited
2. Datima (Chhattisgarh) : Shree Cement Limited
3. Kalambi Kalmeshwar (Western Part) (Maharashtra) : Samlok Industries Pvt. Ltd.
4. Khagra Joydev (West Bengal) : Orissa Metallurgical Industry Pvt. Ltd.
5. Mandla North (MP) : Dalmia Cement (Bharat) Limited
6. Marwatola VII (MP) : Rama Cement Industries Pvt. Ltd.
7. North West of Madheri (Maharashtra) : MH Natural Resources Pvt. Ltd.
8. Parbatpur Central (Jharkhand) : JSW Steel Limited
9. Patal East (Eastern Part) (Jharkhand) : RCR Steel Works Pvt. Ltd.
10. Purunga (Chhattisgarh) : CG Natural Resources Pvt. Ltd.

वेब स्टोरीज (Web Stories) के लिए click करें : https://www.industrialpunch.com/web-stories

  • Website Designing