सिंगरौली, 23 जनवरी। एनसीएल (NCL) की कंपनी स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को सीएमडी भोला सिंह की अध्यक्षता में सिंगरौली स्थित मुख्यालय में सम्पन्न हुई। कंपनी से जुड़े उत्पादन, उत्पादकता, सुरक्षा, कर्मी कल्याण, संविदा कर्मियों आदि से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक(वित्त) रजनीश नारायण , निदेशक (तकनीकी/ संचालन)  जितेंद्र मलिक एवं निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) एस पी सिंह बैठक में उपस्थित हुए।

इसे भी पढ़ें: 16 फरवरी को कोल सेक्टर में होगी हड़ताल, श्रम संगठनों की बैठक में मुद्दों पर हुई चर्चा

श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों में सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, बीएमएस से राकेश कुमार पांडेय, एचएमएस से बी एन सिंह व अशोक पांडेय मौजूद रहे। इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं एनएससी के सीएमएस भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सीएमडी भोला सिंह ने टीम एनसीएल को गुरुमंत्र देते हुए दक्षता और उत्पादकता पर निरंतर कार्य करने को कहा। साथ ही अपने उद्बोधन में उन्होंने एनसीएल की अपार संभावनाओं का जिक्र करते हुए भविष्य की व्यवसायिक चुनौतियों को अवसरों में बदलने के लिए सभी को प्रेरित किया।

  • Website Designing