मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात बिपरजॉय कल आधी रात पोरबंदर से पांच सौ दस किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वी-मध्‍य अरब सागर के ऊपर मुड़ गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि आज इसके अत्‍यधिक प्रचंड तूफान में बदलने की आशंका है। चक्रवात के 15 जून को दोपहर तक सौराष्‍ट्र और कच्‍छ के तटीय क्षेत्रों और पाकिस्‍तान के नजदीक पहुंचने की संभावना है।

फिलहाल चक्रवात बिपरजॉय मुंबई से लगभग छह सौ किलोमीटर पश्‍चिम-दक्षिण-पश्चिम, पोरबंदर से पांच सौ 30 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम और कराची से आठ सौ 30 किलोमीटर दक्षिण में केन्द्रित है।

तूफान को देखते हुए राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें गुजरात के वडोदरा में जरौद गांव के नजदीक तट पर तैनात की गई हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफान के असर से कर्नाटक, गोवा और महाराष्‍ट्र के तटीय क्षेत्रों में बहुत तेज वर्षा की संभावना है और तेज हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

  • Website Designing