कोयला मंत्रालय के निदेशक मुकेश चौधरी ने कुसमुंडा व गेवरा क्षेत्र का लिया जायजा

उन्होंने साइलो के ज़रिए औटोमेटेड रेक लोडिंग प्रक्रिया का भी जायज़ा लिया। इस मौक़े पर ’इरकॉन’ के पदाधिकारीगण, एसईसीएल मार्केटिंग व सेल्स टीम के सदस्य, एरिया प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोरबा, 03 मार्च। गुरुवार को कोयला मंत्रालय के निदेशक (सीपीडी/आईसी) मुकेश चौधरी ने एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में फ़र्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का अवलोकन किया। कोयले के त्वरित डिस्पैच के उद्देश्य से विकसित की जा रही यह परियोजना पर्यावरण हितैषी भी है।

उन्होंने साइलो के ज़रिए औटोमेटेड रेक लोडिंग प्रक्रिया का भी जायज़ा लिया। इस मौक़े पर ’इरकॉन’ के पदाधिकारीगण, एसईसीएल मार्केटिंग व सेल्स टीम के सदस्य, एरिया प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

श्री चौधरी गेवरा प्रोजेक्ट पहुंचे तथा उत्पादन गतिविधियों से रुबरु हुए। उन्होंने जूनाडीह सायडिंग से रेक लोडिंग प्रक्रिया का भी अवलोकन किया।

विदित हो कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के 36 दिन पूर्व ही एसईसीएल ने गत वर्ष के डिस्पैच के आंकड़े को पार कर लिया है तथा कंपनी एक बड़े डिस्पैच लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing