बिलासपुर, 23 मई। गुरुवार को एसईसीएल (SECL) निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) फ्रैंकलिन जयकुमार रायगढ़ क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले वे क्षेत्र की बिजारी खदान गए जहां उन्होंने खनन गतिविधियों का जायजा लिया।

बिजारी खदान के उपरांत श्री जयकुमार छाल खदान गए यहाँ उन्होंने खदान के धरम पैच, छाल ओल्ड पैच में खदान गतिविधियों की समीक्षा की साथ ही छाल साइलो एवं साइडिंग में डिस्पैच गतिविधियों का निरीक्षण भी किया।

अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होने उत्पादन में वृद्धि लाने, गुणवत्ता में सुधार, सुरक्षा, खदान में उचित लाइटिंग पर ज़ोर दिया साथ ही आगामी मानसून की तैयारियों का जायजा लेते हुए मानसून के दौरान उत्पादन को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक, रायगढ़ क्षेत्र डॉ हेमंत शरद पांडे साथ रहे।

  • Website Designing