22 जून। अफगानिस्तान में आये भूकम्‍प में 280 लोगों के मारे जाने और छह सौ से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। अफगानिस्‍तान की बख्तर समाचार एजेंसी के अनुसार पक्तिका प्रांत के बरमाला, जि़रुक, नाका और गयान जिलों में भूकम्‍प के जबर्दस्‍त झटके महसूस किये गये।

कल रात खोस्त प्रांत के सपारी जिले में आए भूकंप में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 95 से अधिक घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकम्‍प की तीव्रता 6.1 मापी गई। तालिबान प्रशासन के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा है कि इस भूकम्‍प में देश के पूर्वी पक्तिका प्रांत में ही सौ से अधिक लोग मारे गये हैं। उन्होंने बताया कि दो अन्‍य पूर्वी प्रांतों नंगरहार और खोस्त में भी लोगों के मारे जाने की खबर है।

तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट किया है कि पक्तिका प्रांत के चार जिले भूकंप से सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुए हैं।

भूकंप के कारण अफगानिस्तान में जानमाल को क्षति पहुंची है। पाकटिका प्रांत में 255 लोगों के मौत की खतर है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing