आसनसोल, 14 अप्रेल। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के मानव संसाधन विकास विभाग ने दिशेरगढ़ क्लब, झालबगान में अप्रेल में सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन्हें उचित सेवानिवृत्ति प्रक्रिया और सेवानिवृत्ति से संबंधित सभी दावों को समय पर जमा करने के लिए सुविधा प्रदान करना और निपुण बनाना है। कार्यशाला में कर्मचारियों को सीएमपीएफ, सीएमपीएस, सेवानिवृत्ति के बाद चिकित्सा लाभ योजनाओं आदि के संबंध में विभिन्न फॉर्म भरने के बारे में शिक्षित करना शामिल है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रेच्युटी और भविष्य निधि की विसंगति को दूर करना भी है।

कार्यशाला को संबोधित करने वाले संकाय सदस्य के रूप में सतीश के रवि, रश्मि रंजन, हीना खान ,अविनाश कुमार, नीलम रॉय, और सुकन्या भट्टाचार्य शामिल रहे। कार्यक्रम का समनव्य बीके झा महाप्रबंधक एचओडी एचआरडी विभाग, एस. दासगुप्ता एचओडी (ईई), एस.के. सिन्हा मुख्य प्रबन्धक (खनन), टीके पॉल मुख्य प्रबंधक (उत्खनन), एके तिवारी वरिष्ठ प्रबंधक (खनन) द्वारा किया गया।

  • Website Designing