बिलासपुर, 30 दिसम्बर। 31 दिसम्बर को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 13 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।

मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हॉल में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजनाएस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में विदाई समारोह आयोजित हुआ।

आर.पी. सिंह महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण), आर.के. पटेल महाप्रबंधक (उत्खनन), पी. मोहन्ती मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) श्रमशक्ति विभाग, राकेश कुमार मुख्य प्रबंधक उत्खनन विभाग, एस.जे. कपूर मुख्य प्रबंधक (सर्वे) योजना-परियोजना विभाग, सुरजीत बोस मुख्य प्रबंधक (खनन) योजना-परियोजना विभाग, संजीव यादव मुख्य प्रबंधक (खनन) सुरक्षा व बचाव विभाग, टी.के. मुखोपाध्याय प्रबंधक उत्खनन विभाग, ए.के. पाण्डेय प्रबंधक सिविल विभाग,  सी.एस.एस. क्षत्रीय कार्यालय अधीक्षक विक्रय विपणन विभाग, एस.एन. चटर्जी कार्यालय अधीक्षक उत्पादन विभाग, ए.के. शर्मा सुपरवाईजर (टेलीकाम) ईएण्डटी विभाग, बी.के. बिजलवान असिस्टेन्ट सुरवाईजर परिवहन विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।

इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्यकौशल से ही कम्पनी सफलता के इस मुकाम पर पहुँची है। सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।

सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहॉं के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं एवं किसी कार्य को बोझ समझकर नहीं करते हैं।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उदघोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया।

  • Website Designing