वित्त मंत्री ने कहा – वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए समावेश, निवेश, नवाचार और संस्थानों को मदद करनी चाहिए

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज जी-20 देशों के अध्‍यक्ष इंडोनेशिया द्वारा बाली में आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय सेमिनार में वर्चुअल रूप में हिस्‍सा लिया।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज जी-20 देशों के अध्‍यक्ष इंडोनेशिया द्वारा बाली में आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय सेमिनार में वर्चुअल रूप में हिस्‍सा लिया।

इस वर्ष के जी-20 सम्‍मेलन के विषय मिलकर बहाल करें, मिलकर मजबूत बनें पर अपने भाषण में श्रीमती सीतारामन ने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था की सुदृढ, स्‍थायी, संतुलित और समावेशी बहाली के लिए सभी देशों की सामूहिक प्रगति सुनिश्चित करना अन‍िवार्य है।

उन्‍होंने वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए समावेशन, निवेश, नवाचार और संस्‍थानों की सहायता की आवश्‍यकता पर बल दिया।

वित्‍त मंत्री ने वैश्विक आर्थिक बहाली की दिशा में अंतराल दूर करने के लिए कोविड रोधी टीकों और उपचार पद्धतियों तक किफायती तथा समान पहुंच सुनिश्चित करने के महत्‍व पर बल दिया।

उन्‍होंने कहा कि भारत सवा अरब से अधिक लोगों को टीके लगा चुका है और उसने 90 से अधिक देशों को सात करोड बीस लाख वैक्‍सीन डोज की आपूर्ति की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing