कोरबा, 25 अप्रेल। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह (HTPS), कोरबा पश्चिम में अग्निशमन सेवा सप्ताह 2023 सेलिब्रेट किया गया। सप्ताह भर चले अवेयरनेस प्रोग्राम में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें संयंत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका कर्मियों ने बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता प्रदान की।

इस दौरान अग्निशमन विभाग, कोरबा पश्चिम के पदाधिकारियों ने कर्मकारों को अग्निशामक यंत्रों के माध्यम से सुरक्षित तरीके से आग पर काबू पाने के उपाय बताएं साथ ही प्रतिभागियों को ऐसा करने का मौका भी प्रदान किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

“राष्ट्रीय अवसंरचना में विकास के लिए अग्नि अग्नि सुरक्षा में जागरूकता“ की थीम पर दिनांक 14 से 20 अप्रेल के मध्य आयोजित इन साप्ताहिक कार्यक्रमों का औपचारिक समापन मुख्य अभियंता (उत्पादन) संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं कारखाना प्रबंधक सह अतिरिक्त मुख्य अभियंता (एस एंड एस.सी.) पी.के स्वेन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों अतिरिक्त मुख्य अभियंता (इंधन प्रबंधन) ओ.पी शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (एस एंड पी.) ए.के सिन्हा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (संचा एवं संधा.)- 2 हेमंत सिंह, अतिरिक्त मुख्य अभिरिक्त (टी एंड एस.एस. एम.के गुप्ता एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ए.के कुरनाल सहित बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

समारोह के अंत में मुख्य अभियंता संजय शर्मा द्वारा सहायक अग्निशमन अधिकारी जी.पी पनरिया एवं उप अग्निशमन अधिकारी जी.पी कैथवास के कुशल निर्देशन में कार्यरत अग्निशमन विभाग, एच.टी.पी.एस., कोरबा पश्चिम की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इन साप्ताहिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन में अहम योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

  • Website Designing