नई दिल्ली, 15 फरवरी, 2024: भारत के घरेलू मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट (Flipkart) और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने छात्रों एवं अन्य अभ्यर्थियों को सशक्त करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके माध्यम से उन्हें ई-कॉमर्स, रिटेल एवं वेयरहाउसिंग सेक्टर में करियर बनाने के लिए जरूरी कौशल प्रदान किया जाएगा। एमओयू के तहत फ्लिपकार्ट इन सेक्टर में रोजगार पाने के लिए प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेगा, उनका कौशल विकास करेगा, उनके कौशल को निखारेगा और सर्टिफिकेट प्रदान करेगा। भारत सरकार के माननीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, एमएसडीई के सचिव श्री अतुल कुमार तिवारी और एनएसडीसी के सीओओ श्री वेद मणि तिवारी के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ।

फ्लिपकार्ट और एनएसडीसी के बीच समझौते के तहत फ्लिपकार्ट का ‘प्रोजेक्ट ब्राइट इनिशिएटिव’ भारत के तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स सेक्टर में करियर बनाने की कोशिश कर रहे छात्रों के कौशल को निखारने के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स संचालित करेगा। इस कोर्स के दौरान उन्हें ई-कॉमर्स की बेसिक बातें सिखाई जाएंगी, उनकी सॉफ्ट स्किल्स में सुधार किया जाएगा और उन्हें रोजगार के योग्य बनाने के लिए कस्टमर सर्विस स्किल्स से भी लैस किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कराए जाने वाले कोर्स को मान्यता एवं प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए फ्लिपकार्ट को एनएसडीसी का समर्थन मिलेगा। फ्लिपकार्ट और एनएसडीसी मिलकर इन पाठ्यक्रमों के बारे में जागरूकता एवं इनकी पहुंच बढ़ाएंगे, जिससे सुनिश्चित होगा कि ज्यादा से ज्यादा छात्र इनसे जुड सकें। इस प्रोग्राम का लक्ष्य व्यापक ई-कॉमर्स एवं रिटेल सेक्टर में उनके लिए प्लेसमेंट की व्यवस्था करना भी है।

भारत के ई-कॉमर्स सेक्टर में फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को मजबूती देते हुए इस एमओयू का उद्देश्य फ्लिपकार्ट सप्लाई चेन एकेडमी के अंतर्गत ट्रेनिंग के माध्यम से वेयरहाउसिंग सेक्टर में उनके कौशल का विकास करना भी है। कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

एमओयू के तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले एनएसडीसी कौशल महोत्सव (रोजगार मेला) में एक नियोक्ता के रूप में फ्लिपकार्ट भी हिस्सा लेगा। कौशल महोत्सव में फ्लिपकार्ट की उपस्थिति एनएसडीसी के साथ एक महत्वपूर्ण गठजोड़ है, जिसका फोकस रोजगार चाहने वालों को नियोक्ताओं से जोड़ना और उम्मीदवारों के लिए नए रास्ते खोलना है।

एमओयू पर हस्ताक्षर के मौके पर एनएसडीसी के डायरेक्टर श्री वेद मणि तिवारी ने कहा, ‘लोगों को उद्योग की जरूरत के अनुरूप व्यावहारिक रोजगार कौशल से लैस करने के लिए एनएसडीसी के प्रयासों की दिशा में यह एमओयू एक उल्लेखनीय पड़ाव है। फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर हमारा उद्देश्य उम्मीदवारों को जरूरी कौशल प्रदान करना है, जिसकी जरूरत उन्हें भारत के ई-कॉमर्स, रिटेल एवं लॉजिस्टिक्स सेक्टर में आगे बढ़ने में होगी। हम इस साझेदारी को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना चाहते हैं, जिससे रोजगार चाहने वालों को उनकी पसंद का रोजगार दिलाने में मदद की जा सके।’

फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट लाखों स्थानीय उद्यमियों को ई-कॉमर्स सेक्टर में उनके सफर में सहयोग करने और देश में समावेशी आर्थिक विकास में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ हमारी साझेदारी का उद्देश्य छात्रों एवं महत्वाकांक्षी पेशेवरों को ऐसे कौशल प्रदान करना है, जिन्हें विशेष रूप से ई-कॉमर्स, रिटेल एवं वेयरहाउसिंग सेक्टर में उनके करियर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हमारा विश्वास है कि ये कोर्स ऐसे युवाओं के लिए नए रास्ते खोलने और उनके करियर को नई ऊंचाई देने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएंगे।’

फ्लिपकार्ट बिहार, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में इंडस्ट्री एमओयू के माध्यम से काम कर रहा है और हजारों युवाओं को प्रशिक्षित किया है। उन्हें ऑनलाइन तथा ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग दी गई है, साथ ही सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है। शॉर्ट लिस्ट किए गए छात्रों को देशभर में विभिन्न केंद्रों पर सप्लाई चेन में काम कर रहे फुल टाइम कर्मचारियों के साथ काम का अनुभव पाने का अवसर भी प्रदान किया गया। इससे उन्हें काम को लेकर रियल-टाइम एक्सपोजर मिलता है। विगत वर्षों में फ्लिपकार्ट ने विभिन्न सरकारी इकाइयों के साथ मिलकर देशभर में सप्लाई चेन से जुड़े अपने हजारों कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया है। इससे उन्हें अपना कौशल निखारने और करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिली।

  • Website Designing