कोरबा (IP News). एसईसीएल की बंद भूमिगत खदान सिंघाली क्षेत्र में भू- धसान की घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप गया। इधर, मौके पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर भी पहुंच गए। उन्होंने एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर प्रदीप कुमार को तलब किया। इस बीच पुलिस और सीआईएसएफ भी यहां पहुंच गई। सब एरिया मैनेजर के आते ही लोग भड़क उठे और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। समझाइश पर लोग शांत हुए।

बताया गया गया है कि एसईसीएल प्रबंधन ने कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र का सर्वे कराया था। इस दौरान भू-धसान जैसी घटना का अंदेशा जताया गया था। बावजूद इसके प्रबंधन ने सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए। सोमवार की सुबह भूमिगत खदान की ऊपरी जमीन जमींदोज हो गई। एक बड़ा और गहरा गडढा बन गया है।

  • Website Designing