शुक्रवार को चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग (Former Chinese Prime Minister Li Keqiang) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे।

ली करीब एक दशक 2013-23 तक चीन के दूसरे नंबर के नेता रहे और निजी व्यवसाय के पैरोकार रहे, लेकिन राष्ट्रपति शी चिनफिंग को खुद को देश का सबसे शक्तिशाली नेता स्थापित करने और अर्थव्यवस्था तथा समाज पर अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद उनके पास बहुत कम अधिकार बचे थे।

ली हाल में शंघाई में रह रहे थे तथा उन्हें बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ा। उनका देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया।

  • Website Designing