54000 के पार सोना और 71000 के ऊपर चांदी

रूस और यूक्रेन क्राइसिस के बीच आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई। अभी भी सोना नए पीक की तरफ आगे बढ़ता नजर आ रहा है।

रूस और यूक्रेन क्राइसिस के बीच आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई। अभी भी सोना नए पीक की तरफ आगे बढ़ता नजर आ रहा है।

ज्वैलरी बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 54283 रुपये के पार कारोबार करता नजर आया। वहीं चांदी का रेट 71800 के ऊपर चल रहा है। आज IBJA की वेबसाइट पर यह रहे सोने के भाव..

24 कैरेट सोने का भाव 54283 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 53,548 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 825 रुपये की तेजी आई।

23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 54,066 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 49723 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 40,712 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 31756 रुपये रहा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing