Union Cabinet

सरकार ने वर्ष 2018 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्‍कारों की आज घोषणा कर दी।

ये पुरस्‍कार सरकारी उपक्रमों और पांच सौ या उससे अधिक कर्मचारियों वाले केंद्र और राज्‍य सरकारों के अंतर्गत निजी क्षेत्र के उपक्रमों और निजी क्षेत्र की इकाईयों में कार्यरत उनहत्‍तर कर्मियों को दिए जाएंगे।

ये पुरस्‍कार उत्‍पादकता और अद्वि‍तीय साहस और सजगता के प्रदर्शन के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य प्रदर्शन, नवाचार क्षमता और श्रेष्‍ठ योगदान के लिए प्रदान किए जाते हैं।

इस वर्ष के प्रधान मंत्री श्रम पुरस्‍कार तीन श्रेणियों में दिए जाएंगे। ये श्रेणियां हैं–एक लाख रुपये की नकद राशि का श्रम भूषण पुरस्‍कार, साठ हजार रुपये की नकद राशि का श्रमवीर/श्रमवीरांगना पुरस्‍कार और 40 हजार रुपये की नकद राशि का श्रम श्री/श्रम देवी पुरस्‍कार।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing