CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 02 अप्रेल। ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की अल्पांश हिस्सेदारी बेचकर केन्द्र सरकार ने 4,186 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

इसे भी पढ़ें : 2023- 24 : कोल इंडिया @ 773.64 MT, उत्पादन और कोल डिस्पैच का टारगेट नहीं हो सका पूरा

अब कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी 63.13 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 36.87 फीसदी हो गई है।

यहां बताना होगा कि केन्द्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के दौरान ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेस (CPSE) में हिस्सेदारी बेची है। बताया गया है कि इन उद्यमों में अल्पांश हिस्सेदारी की बिक्री करके सरकार को 16,507 करोड़ रुपए मिले हैं।

इसे भी पढ़ें : SECL के लिए ऐतिहासिक नतीजों से भरा रहा वित्तीय वर्ष 23- 24

इसी तरह कोयला मंत्रालय के अधीन एनएलसी इंडिया में हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को 2,129 करोड़ रुपए मिले हैं। अब इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 79.20 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 20.80 प्रतिशत पर आ गई है।

  • Website Designing