सरकार ने कहा : गैर- राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा का होगा आयोजन

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह ने कहा कि डीओपीटी के तहत राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी-एनआरए वर्ष के अंत तक गैर-राजपत्रित पदों के लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन सामान्‍य पात्रता परीक्षा-सीईटी आयोजित करने की तैयारी कर रही है।

नई दिल्ली, 22 मई।  कार्मिक और लोक शिकायत मंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि इस वर्ष से गैर-राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा-सीईटी का आयोजन किया जायेगा। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग-डीओपीटी के अन्‍तर्गत सभी छह स्वायत्त निकायों की आज नई दिल्ली में संयुक्त बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह ने कहा कि डीओपीटी के तहत राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी-एनआरए वर्ष के अंत तक गैर-राजपत्रित पदों के लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन सामान्‍य पात्रता परीक्षा-सीईटी आयोजित करने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह परीक्षा देश के प्रत्येक जिले में कम से कम एक परीक्षा केंद्र पर होगी। डॉक्‍टर सिंह ने कहा कि डीओपीटी द्वारा सीईटी, नौकरी के इच्छुक युवा उम्मीदवारों के लिए भर्ती में आसानी लाने के लिए एक महत्वपूर्ण सुधार है और यह युवाओं के लिए, विशेषरूप से दूर-दराज के लोगों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा।

उन्होंने कहा कि शुरुआत में परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित 12 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। बाद में संविधान की 8वीं अनुसूची में उल्लिखित सभी भाषाओं में ये परीक्षा आयोजित होगी।

डॉक्‍टर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी सरकार की अवधारणा पेश की है।सभी 6 स्वायत्त निकायों के प्रमुखों ने संस्थानों के कार्य, बजट और उद्देश्यों के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी। इनमें राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, लोक सेवा अधिकारी संस्थान, गृह कल्याण केंद्र, केंद्रीय लोक सेवा सांस्कृतिक और खेल बोर्ड तथा केंद्रीय भंडार शामिल थे।

डॉक्‍टर सिंह ने केन्द्रीय भंडार को बिक्री बढ़ाने और लागत में कटौती के लिए गृह कल्याण केंद्रों और आईआईपीए के केंद्रों में अधिक दुकानें खोलने का निर्देश दिया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing