NCL HQ
NCL HQ

नई दिल्ली, 08 अगस्त। कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने एचईएमएम ऑपरेटर (HEMM Operator) प्रशिक्षु के पद पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल 338 पदों पर भर्ती होगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • शोवेल ऑपरेटर
  • डम्पर ऑपरेटर
  • सरफेस माइनर
  • डोज़र ऑपरेटर
  • ग्रेडर ऑपरेटर
  • पे-लोडर ऑपरेटर
  • क्रेन ऑपरेटर

न्यूनतम एवं आवश्यक योग्यता

  • किसी भारतीय राज्य के मान्यता प्राप्त अधिकृत माध्यमिक/ सेकेंडरी/ हायर सेकेंडरी बोर्ड से मैट्रिक / एसएससी / हाई स्कूल या समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण
  • वैद्य एचएमवी/ट्रांसपोर्ट लाइसेंस – जो किसी भारतीय राज्य के आरटीए / आरटीओ द्वारा जारी किया गया हो

वेतनमान

  • मूल वेतन 1502.60 रुपए प्रतिदिन
  • NCWA- XI के प्रावधानों के अनुसार अन्य भत्ते जैसे डीए, उपस्थिति बोनस, विशेष भत्ता, एचआरए, परिवहन सब्सिडी देय होगा

प्रशिक्षण अवधि

  • तीन वर्ष
  • 3 वर्ष के सफलता पूर्वक प्रशिक्षण उपरांत एवं उपयुक्त पाए जाने पर, उन्हें संबंधित ऑपरेटर (प्रशिक्षु) उत्खनन श्रेणी “डी“ के वेतनमान/ पदनाम में पदस्थापित किया जाएगा

अंतिम तिथि

  • 31 अगस्त, 2023

अधिक जानकारी के लिए PDF फाइल पर क्लिक करें : NCL Detailed Employment Notification – HindiNCL Detailed Employment Notification – English

  • Website Designing