कोरबा, 27 जनवरी। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम (Hasdeo Thermal Power Station Korba West) में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाल्लास के साथ आयोजित किया गया।

मुख्य अभियंता संजय शर्मा एवं श्रीमती निहारिका शर्मा, अध्यक्ष संकल्प महिला मंडल द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके उपरांत आकर्षक परेड का आयोजन हुआ।

मुख्य अभियंता संजय शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि सभी अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन कर देश की तरक्की में अपना योगदान दें साथ ही उन्होंने सभी पुरस्कृत सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्युत् उत्पादन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी द्वारा देश में अग्रणी स्थान हासिल करने का जिक्र करते हुए विगत वर्ष में हसदेव ताप विद्युत गृह की प्रमुख उपलब्धियों एवं उत्पादन कीर्तिमानों का सविस्तार विवरण मुख्य अभियंता द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले संयंत्र-कर्मियों को सम्मानित किया गया साथ ही अधिकारियों/कर्मचारियों के 10 वीं, 12 वीं, एम.बी.बी.एस., आई.आई.टी- जे.ई.ई इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक/बालिकाओं एवं राजकीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर संयंत्र का गौरव बड़ाने वाले खिलाड़ियों के साथ ही संकल्प महिला मंडल के तत्वावधान एवं क्लब की अध्यक्षा निहारिका शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित कई प्रतियोगिताओं में अपनी सृजनात्मक कला का प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता हेमंत सिंह, एम.के गुप्ता, पी.भास्कर राव, सुधीर पंड्या, आर.के.पांडे, ए.के कुरनाल एवं संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती निहारिका शर्मा, सभी उपाध्यक्षा एवं कमेटी मेंबर्स सहित बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आउटसोर्सिंग कर्मियों तथा उनके परिवारजनों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्व. लेफ्टिनेंट अमोघ बापट के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कॉलोनी परिसर की मुख्य चौक का नामकरण लेफ्टिनेंट अमोघ बापट चौक करने की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कल्याण अधिकारी सुरेश सिंह कंवर एवं मुख्य संरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रिया मिश्रा द्वारा किया गया ।

  • Website Designing