BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया
BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया

नई दिल्ली, 26 नवम्बर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पाटेल और गुजरात भाजपा के राज्य अध्यक्ष सीआर पाटिल उपस्थित रहे।

गांधी नगर में इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात विकास की गंगोत्री है और उस गंगोत्री में जब हम विकास की बात करते हैं तो हम नए संकल्प के साथ अपने आप को फिर से पुनर्स्थापित करते हुए आगे बढ़ने की बात करते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत जो 5 लाख तक का हेल्थ कवरेज मिल रहा है उसे 10 लाख का करेंगे। मुख्यमंत्री के फ्री डायग्नोस्टिक स्कीम के तहत दो कार्पस बनाया जाएगा जो इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के हर किस्म के डायग्नोसिस को मुक्त करेगा। इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी ने छात्राओं को मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा भी किया गया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि हम 25 हजार करोड़ रुपए खर्च करके “इरीगेशन की फैसिलिटी” को सुजलाम सुफलाम योजना के तहत आगे बढाएंगे। इसी के साथ हम साउथ गुजरात में और सौराष्ट्र में दो सी फूड पार्क स्थापित करेंगे। ह्यूमन डिग्निटी के लिए भी भाजपा सरकार ने काम किया है। महिलाओं के लिए इज्जत घर बना कर दिया है। हमने जो कहा है वह करके दिया है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि संविधान ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है, उस पर चलना और उसे संभाल कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

बीजेपी के संकल्प पत्र के मुताबिक, अगले 5 वर्षों में गुजरात के युवाओं को 20 लाख रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। 10,000 करोड़ रुपये के बजट से 20,000 सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बदला जाएगा। 3 सिविल मेडिसिटी, 2 एम्स के स्तर के संस्थान स्थापित करने और मौजूदा अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का महाराजा श्री भगवत सिंह जी स्वास्थ्य कोष बनाया जाएगा।

भाजपा के 10 बड़े वादे

  • 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के उद्देश्य से गुजरात ओलंपिक मिशन शुरू होगा और इंटरनेशनल लेवल पर खेल का बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।
  • खेडूत मंडियों, मॉर्डन APMC, छंटाई और ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन, गोदाम, प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर की एक ओवरऑल सिस्टम डेवलप करने के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
  • गुजरात भर में सुजलाम सुफलाम, सौनी, लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं, सूक्ष्म सिंचाई, ड्रिप सिंचाई और अन्य प्रणालियों जैसी परियोजनाओं के माध्यम से मौजूदा सिंचाई नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
  • गुजरात में प्रत्येक नागरिक के पास पक्का घर होगा और प्रधानमंत्री आवास योजना का 100% लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा।
  • जो स्टूडेंट गरीब परिवार से हैं, उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर दी जाएगी। इसके लिए शारदा मेहता योजना शुरू की जाएगी
  • राज्य में वरिष्ठ महिला नागरिकों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
  • भाजपा ने घोषणा पत्र में राज्य में 3 सिविल मेडिसिटी और दो AIIMS जैसे संस्थान बनाने का वादा किया है। इसके अलावा दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में दो सी फूड पार्क बनाए जाएंगे।
  • एक परिवार कार्ड योजना होगा, जिससे हर परिवार को राज्य सरकार के माध्यम से संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
  • अनुसूचित जनजातीय क्षेत्रों में 8 मेडिकल कॉलेज और 10 नर्सिंग/पैरामेडिकल कॉलेज स्थापित कर मॉडर्न हेल्थ फैसिलिटी सुनिश्चित की जाएगी।
  • अनुसूचित जनजाति के 75 हजार मेरिट लिस्ट में रहने वाले छात्रों को वेस्ट रेसिडेंशियल स्कूल फैसिलिटी देने के लिए 25 बिरसा मुंडा ज्ञान शक्ति रेसिडेंशियल स्कूल स्थापित किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing