बिलासपुर, 26 नवम्बर। शनिवार को एसईसीएल वसंत विहार खेल मैदान में श्रद्धा महिला मण्डल, एसईसीएल बिलासपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल, कुलपति गुरूघासीदास विश्वविद्यालय कोनी बिलासपुर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सीएमडी एसईसीएल डॉं. प्रेम सागर मिश्रा, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना परियोजना एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, श्रद्धा महिला मण्डल उपाध्यक्षद्वय रीता पाल एवं आर. राजी श्रीनिवासन, डीआरएम बिलासपुर प्रवीण पाण्डे एवं श्रद्धा पाण्डे, सीनियर डीओएम बिलासपुर डॉ. प्रकाश चन्द्रा त्रिपाठी एवं स्वाति शुक्ला, डीआईजी सीआरपीएफ बिलासपुर एलएन मिश्रा एवं कमला मिश्रा, एसईसीएल संचालन समिति, एसईसीएल कल्याण मण्डल, एसईसीएल सुरक्षा समिति, सिस्टा ओबीसी उपस्थित थे।

स्वागत उद्बोधन देते हुए हुए श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने कहा कि महिला मण्डल की हमारी बहनें अपने परिवार के दायित्वों से विलग होकर समाज कल्याण की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम समाजोन्नति के हित में आयोजित करती हैं, उसी कड़ी में यह आयोजन किया जा रहा है। मंचस्थ अतिथियों ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा अंचल में आयोजित यह कार्यक्रम अति उत्तम है, उन्होंने महिला मण्डल की मुखिया पूनम मिश्रा एवं उनकी टीम की अत्यंत सराहना की एवं अपनी-अपनी ओर से शुभकामनाएँ देते हुए इस आयोजन की सफलता की कामना की। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया एवं स्मारिका स्वयंसिद्धा का विमोचन किया गया। अतिथियों ने समस्त स्टॉल का निरीक्षण किया।

आनंद मेला में श्रद्धा महिला मण्डल सहित एसईसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवान, विभिन्न प्रकार के गणवेश, आभूषण, आवश्यक वस्तुओं का स्टाल लगाया गया है। साथ ही स्थानीय लघु उद्यमियों द्वारा विभिन्न उपयोगी वस्तुओं का स्टाल भी प्रदर्शित किया गया है, जो कि दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र है। आनंद मेला में एसईसीएल के कोयला क्षेत्रों द्वारा लगाए गए स्टाल में विभिन्न प्रदेशों की रहन-सहन, वेशभूषा भी परिलक्षित हो रही है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing