राजस्थान के पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में भारी वर्षा हुई। लगातार तेज से बहुत तेज बारिश के कारण श्रीगंगानगर में सैकड़ों घरों में पानी घुस गया। पानी निकालने के लिए जिलाधिकारी ने सेना के अधिकारियों से संपर्क किया है। अगले 48 घंटों में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

गोवा में पिछले सप्ताह से हो रही तेज वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पोंडा, सत्तारी और अन्य तालुका के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश से कुछ इलाकों में पेड़ों के गिरने, भूस्खलन और खंभे गिरने के कारण यातायात बाधित होने और सड़कें बंद होने की खबर है।

तेलंगाना में, गोदावरी नदी में जलस्‍तर लगातार बढता जा रहा है। बाढ़ की चपेट में आये भद्राचलम में राज्‍य सरकार के अधिकारी अतिरिक्त राहत और बचाव सामग्री भेज रहे हैं। गोदावरी नदी अब तक के अपने सबसे अधिकतम जलस्‍तर उनहत्‍तर दशमलव दशमलव चार फीट की ऊंचाई पर बह रही है। करीब 23 लाख क्‍यूसेक पानी सहायक नदियों और नालों में बह रहा है। कोठागुडेम जिले के भद्राद्री क्षेत्र में 56 गांवों के 10 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मुख्य सचिव सोमेश कुमार को भद्राचलम में राहत और बचाव कार्यो के लिए एक और हेलीकॉप्टर तथा अतिरिक्त सामग्री भेजने के निर्देश दिये हैं। वर्ष 1997 के बाद इस क्षेत्र में अभूतपूर्व बाढ आई है।

इस बीच, वर्षा रूकने से तेलंगाना के अन्य हिस्सों विशेषकर उत्तरी जिलों में बचाव और राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं।

मौसम विभाग ने राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में अगले दो दिनों में हल्‍की वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।
केरल के कई हिस्सों में आज सुबह से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मध्य और उत्तरी केरल के सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

महाराष्ट्र में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से कुछ राहत मिली है, हालांकि जलभराव के कारण कुछ हिस्सों में जनजीवन अभी भी बाधित है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing